Wednesday 18 December 2013

Recuitment in Animal Husbendry

पशुपालन विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका

पशुधन प्रसार अधिकारियों के कुल रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

कुल पदों में से 90 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी जबकि 10 प्रतिशत पद विभागीय मण्डलीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित है।

Wednesday 11 December 2013

Recruitment in Railway 5,775 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका

पश्चिम रेलवे में कुल 5,775 पद भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों के अंतर्गत गैंगमैन/ट्रैकमैन बी 1 के 3534 पद, हैल्पर/खलासी बी 1 के 932 पद, हैल्पर-II/खलासी सी 1 के 662 पद, हैल्पर-II/खलासी बी 1 के 52 पद और प्लेटफॉर्म पोर्टर ए 2 के 595 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20200 रुपये ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धार‌ित है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत 10वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष होना चाहिए। सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अध‌िक 33 वर्ष होनी चाह‌िए। आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

Recruitment in Rajkiye Nirman Nigam Limited

यूपीः 192 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कुल 192 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (सिविल) के 48 पद, सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (विद्युत) के 10 पद, उप अभियन्ता (सिविल) के 99 पद तथा सहायक लेखाकार के 35 पद शामिल हैं। वेतनमान के तौर पर सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (सिविल) तथा सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (विद्युत) के लिए 15600-39100 रूपये तथा ग्रेड पे 500 रूपये, उप अभियन्ता (सिविल) के लिए 9300-34800 रूपये तथा ग्रेड पे 4200 रूपये तथा सहायक लेखाक के लिए 5200-20100 रूपये तथा ग्रेड पे 2800 रूपये निर्धारित है।

Monday 2 December 2013

TET: अबूझ पहेली बन गई शिक्षक भर्ती

सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले दिनों फैसला दिया कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती टीईटी की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही होगा। इस फैसले से लाखों युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, तो कुछ को निराशा भी हाथ लगी। यही वजह है कि इसे लेकर टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों में दो फाड़ हो गया है। एक गुट टीईटी मेरिट पर भर्ती चाहता है तो दूसरा शैक्षिक मेरिट पर। शैक्षिक मेरिट से भर्ती की मांग को लेकर एक गुट की बैठक रविवार को लक्ष्मण मेला मैदान में हुई।