Sunday 26 January 2014

Recrument in IB for more than 500 post

आईबी में बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती
इंटेलीजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक के 532 पदों को भरने के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं। यह भर्ती राष्ट्रीय स्तर पर निकाली गई हैं। कुल भर्ती को परीक्षा केंद्रों के आधार पर और विभिन्न श्रेणीयों में बांटा गया है। चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति आवेदित स्‍थान पर किए जाने के बाद देश में कहीं भी सेवा देने के लिए भेजा जा सकता है।

Monday 20 January 2014

Jobs in Indian Railway | रेलवे में बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन


भारतीय रेलवे में लोको पायलट और तकनीशियन के पदों को भरने के लिए 26,567 रिक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
रेलवे ने अजमेर, एलाहाबाद, बंगलुरू, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और कश्मीर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, पटना और रांची के भर्ती बोर्डों के लिए एक साथ रिक्तियां जारी की है।

18 से 30 साल के युवा करें आवेदन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवार के लिए वेतनमान के तौर पर 5200-20,200 रुपये तथा ग्रेड पे 1900 रुपये निर्धारित है। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। न्यूनतम आयु का निर्धारण 1 जुलाई, 2014 से की जाएगी।

Wednesday 18 December 2013

Recuitment in Animal Husbendry

पशुपालन विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका

पशुधन प्रसार अधिकारियों के कुल रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

कुल पदों में से 90 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी जबकि 10 प्रतिशत पद विभागीय मण्डलीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित है।

Wednesday 11 December 2013

Recruitment in Railway 5,775 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका

पश्चिम रेलवे में कुल 5,775 पद भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों के अंतर्गत गैंगमैन/ट्रैकमैन बी 1 के 3534 पद, हैल्पर/खलासी बी 1 के 932 पद, हैल्पर-II/खलासी सी 1 के 662 पद, हैल्पर-II/खलासी बी 1 के 52 पद और प्लेटफॉर्म पोर्टर ए 2 के 595 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20200 रुपये ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धार‌ित है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत 10वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष होना चाहिए। सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अध‌िक 33 वर्ष होनी चाह‌िए। आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

Recruitment in Rajkiye Nirman Nigam Limited

यूपीः 192 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कुल 192 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (सिविल) के 48 पद, सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (विद्युत) के 10 पद, उप अभियन्ता (सिविल) के 99 पद तथा सहायक लेखाकार के 35 पद शामिल हैं। वेतनमान के तौर पर सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (सिविल) तथा सहायक स्‍थानिक अभियन्ता (विद्युत) के लिए 15600-39100 रूपये तथा ग्रेड पे 500 रूपये, उप अभियन्ता (सिविल) के लिए 9300-34800 रूपये तथा ग्रेड पे 4200 रूपये तथा सहायक लेखाक के लिए 5200-20100 रूपये तथा ग्रेड पे 2800 रूपये निर्धारित है।

Monday 2 December 2013

TET: अबूझ पहेली बन गई शिक्षक भर्ती

सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले दिनों फैसला दिया कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती टीईटी की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही होगा। इस फैसले से लाखों युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, तो कुछ को निराशा भी हाथ लगी। यही वजह है कि इसे लेकर टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों में दो फाड़ हो गया है। एक गुट टीईटी मेरिट पर भर्ती चाहता है तो दूसरा शैक्षिक मेरिट पर। शैक्षिक मेरिट से भर्ती की मांग को लेकर एक गुट की बैठक रविवार को लक्ष्मण मेला मैदान में हुई।

Friday 29 November 2013

यूपी: 72,825 शिक्षकों की भर्ती में आड़े आया नया अड़ंगा

यूपी में परिषदीय विद्यालयों में खाली 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यायालय की ओर से टीईटी की मेरिट के आधार पर भर्ती के आदेश के बाद भी परेशानी कम होने की संभावना नहीं है। 2010-11 में हुई टीईटी के सभी रिकार्ड पुलिस ने सील कर रखे हैं।

बोर्ड के पास इस समय टीईटी का कोई रिकार्ड नहीं है। रिकार्ड के अभाव में बेसिक शिक्षा परिषद और यूपी बोर्ड को परेशानी हो सकती है।

2010-2011 में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए यूपी बोर्ड को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान परीक्षार्थियों ने बोर्ड के पास प्रत्यावेदन दिया कि मूल्यांकन सही नहीं हुआ है।

Wednesday 13 November 2013

Elopathic Medical Officers Recruitment Through PCS Examination

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी के कुल 5775 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमं‌‌त्रित किए हैं। इनमें 128 पद खाद्य निरीक्षक के तथा शेष पद एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी के हैं।

इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 115 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए 55 रुपये और शारीरिक रूप से अक्षम ‌व्यक्तियों के लिए 15 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क को ई चालान के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराना होगा।

Thursday 29 August 2013

Shiksha Mitra News : TET के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध

लखनऊ। शिक्षा मित्र टीईटी के नाम पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि 13 साल की सेवा के बाद उनके लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए। वह पहले से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और शिक्षक की श्रेणी में आते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर समायोजित करते हुए वेतनमान दिया जाना चाहिए न कि टीईटी की अनिवार्यता उन पर लागू की जानी चाहिए। शिक्षा मित्र शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद भी इस पर विचार न किया गया तो आंदोलन छेड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में मौजूदा समय करीब 1.76 लाख शिक्षा मित्र बच्चों को पढ़ाते हैं। प्रदेश में शिक्षा मित्रों को रखने की प्रक्रिया वर्ष 2000 से शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया था।

UPTET : Junior High School Teacher Advertisement Published

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP :  Junior High School Teacher Advertisement Published

Today Advertisement Published by Various Districts of UP in Local news Paper



For More Information:http://upbasiceduboard.gov.in/