Thursday 29 August 2013

Shiksha Mitra News : TET के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध

लखनऊ। शिक्षा मित्र टीईटी के नाम पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि 13 साल की सेवा के बाद उनके लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए। वह पहले से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और शिक्षक की श्रेणी में आते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर समायोजित करते हुए वेतनमान दिया जाना चाहिए न कि टीईटी की अनिवार्यता उन पर लागू की जानी चाहिए। शिक्षा मित्र शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद भी इस पर विचार न किया गया तो आंदोलन छेड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में मौजूदा समय करीब 1.76 लाख शिक्षा मित्र बच्चों को पढ़ाते हैं। प्रदेश में शिक्षा मित्रों को रखने की प्रक्रिया वर्ष 2000 से शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया था।

UPTET : Junior High School Teacher Advertisement Published

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP :  Junior High School Teacher Advertisement Published

Today Advertisement Published by Various Districts of UP in Local news Paper



For More Information:http://upbasiceduboard.gov.in/

Monday 26 August 2013

Bumper Recruitment of Sanskrit Lecture in UP Degree Colleges

650 महाविद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से जुड़े संस्कृत महाविद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी।
शासन से हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों से खाली पड़े शिक्षकों के पदों की जानकारी देने को कहा है।
विश्वविद्यालय से प्रदेशभर में 540 महाविद्यालय जुड़े हैं। वहीं देशभर में करीब 650 महाविद्यालय इससे संबद्ध हैं।

महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए पिछले दिनों शासन केसाथ विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षक नेताओं की बैठक हुई।
बैठक के बाद शासन ने शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि, कई साल पहले संस्कृत शिक्षकों को पेंशन भी नहीं मिलती थी लेकिन मुलायम सिंह सरकार ने शिक्षकों के लिए पेंशन शुरू की।

7000 TGT PGT Recruitment UP

सात हजार शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती

यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 7 हजार शिक्षकों के पद पर भर्तियां करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन रिक्तियों का सत्यापन शुरू हो चुका है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने राज्य सरकार से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए भी मंजूरी मांगी है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने 2011 में जारी विज्ञापन के आधार पर होने वाली 1514 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई है। इसमें एक बिन्दु रिक्तियों का सत्यापित न कराया जाना भी है।
नियमानुसार भर्तियों के लिए विज्ञापन रिक्त पदों की तस्दीक के बिना नहीं निकाला जा सकता। अब इन रिक्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है और इसके साथ ही लगभग 7 हजार पदों का सत्यापन भी कराया जा रहा है ताकि भर्तियां जल्द शुरू हो चुके। इन 7 हजार पदों पर भर्तियों के लिए जिलों ने बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। हालांकि बोर्ड को अगले दो सालों में रिटायर होने के फलस्वरूप खाली होने वाले पदों के सापेक्ष भर्तियां करनी होती हैं।

BTC 2013 Apply Online Application Form

फर्जीवाड़े के शिकार अभ्यर्थी दोबारा करेंगे च्वाइस लॉक

मेरठ/ गोरखपुर : बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 के विशेष चरण में च्वाइस लॉक को लेकर धोखाधड़ी की शिकायतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को 37 अन्य अभ्यर्थियों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम पर शिकायत की। इसके पूर्व शिकायत दर्ज कराने वाले 32 अभ्यर्थियों के च्वाइस लाक एकाउंट दोबारा खोलदिए गए। अब वे बीएड प्रवेश के लिए अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प फिर से भर सकेंगे।
अब तक तीन कालेज ऐसे मिले हैं, जिन्हें विकल्प के रूप में सर्वाधिक प्राथमिकता के साथ भरा गया। संभव है कि और भी कालेज इस धोखाधड़ी में सामने आएं। इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को ऐसी ही 37 और शिकायतें मिली हैं। सभी मेरठ और आगरा से हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने वाले गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से सभी की जांच की जा रही है, अगर सही पाई गई तो इन अभ्यर्थियों को भी दोबारा च्वाइस लॉक करने के लिए सुविधा दी जाएगी।

Big News : No need of document attestation from Gazetted Officer

नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, खुद अपना प्रमाण पत्र अटेस्ट कर सकेंगे छात्र

No need of document attestation from Gazetted Officer.

Candidate can self attest its document / xerox copy of mark sheet.

रांची। नौकरी का आवेदन देने या प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी अटेस्टेड कराने को लेकर अब युवकों को अफसरों के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे खुद सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी को अटेस्ट कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर राज्य सरकारों को इस नियम को लागू करने का आदेश दिया है। इससे पहले चाहे कॉलेज में नामांकन हो, नई वैकेंसी के लिए आवेदन भरना हो या फिर नौकरी मिलने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच करानी हो,तो गजटेड अधिकारियों से अटेस्टेड कराना पड़ता था। केंद्र सरकार ने दिया निर्देश, कई बार समाहरणालय में हो चुका है हंगामा

Sunday 25 August 2013

Village Development Officer Recruitment UP

कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारियों के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में शासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल कृषि और विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियेट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास न्यूनतम ‘डोएक’ संस्था से मान्यता प्राप्त ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे। परंतु चयन संबंधी सभी कार्रवाई जनपद स्तर पर नियुक्ति अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा संपन्न की जायेग। एक अभ्यर्थी केवल एक ही जनपद के लिये आवेदन कर सकेगा। मेरिट के आधार पर शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जायेगा। इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। जिसमें अभिव्यक्ति की क्षमता और व्यक्तित्व निर्धारण के 20-20 अंक होंगे।

Wednesday 21 August 2013

UP Teacher News : डायट प्रवक्ता भर्ती नियमावली को मंजूरी

लखनऊ (ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रिक्त 1180 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा संशोधित नियमावली-2013 को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
 इसमें डायट के विभिन्न पदों को समाप्त करते हुए प्रवक्ता पदनाम कर दिया गया है। वहीं ग्रेड-पे 4200 से 4800 रुपये कर दिया गया है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए योग्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमों के मुताबिक होगी। इसके आधार पर ही लोकसेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा।
डायटों में प्रवक्ता रखने के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी। इसमें प्रवक्ता भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक, बीएड कर दिए जाने की वजह से इसे अमल में नहीं लाया जा सका।

UPTET News 2011 2013 / Junior School Teacher Selection

 बीए में गणित लेने वाले भी कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती में गणित विषय के साथ बीए करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही संशोधित शासनादेश जारी करने जा रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों के 29,334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जो शासनादेश जारी किया है, उसमें अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। जबकि नियमावली में विज्ञान और गणित विषय से स्नातक की योग्यता का प्रावधान है।

Sunday 18 August 2013

UPTET : 29334 Upper Primary Teacher Recruitment in UP

UPTET : Recruitment Information of Upper Primary Teacher 29334 Posts Government Order (GO)



Saturday 17 August 2013

UPTET : 4280 Urdu Teacher Recruitment in UP

Teacher Recruitment News


TNTET : PIL plea seeks to quash notification on TET

A public interest litigation petition has been filed in the Madras High Court seeking to quash a Teachers Recruitment Board (TRB) advertisement in May this year calling for applications for Teacher Eligibility Test (TET). The test is scheduled to commence from August 17.

In the petition, S. Karuppiah, founder of the Central and State Government Scheduled Caste and Scheduled Tribes Employees Federation, said in the advertisement, there was no reference to the minimum qualifying marks for the reserved categories. In Andhra Pradesh the minimum qualifying marks for SC/ST was 40 per cent. In Odisha and Manipur, it was 50 per cent and in Uttar Pradesh 55 per cent. But in Tamil Nadu, there was no concession for the reserved categories. A candidate should obtain 60 per cent to obtain a pass. There was no reference about the minimum qualifying marks for persons coming under the reserved categories.

CTET Answer Key Displayed on Website cetet.nic.in

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Result Will Be Declared on 3rd September

प्रश्न गलत होने पर बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं
You can contact to Board for Wrong Questions

नई दिल्ली (ब्यूरो)। सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट) की आंसर-की भी वेबसाइट पर देखी जा सकेंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी-2013 की आंसर-की (उत्तर कुंजी) वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यह निर्णय परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।
सीटीईटी के निदेशक पीतम सिंह के मुताबिक, बोर्ड तीन सितंबर को परिणाम घोषित करेगा। यदि उम्मीदवार को कोई प्रश्न गलत मिलता है या आंसर-की में कोई जवाब गलत है तो उसे सीटीईटी के सहायक सचिव के ध्यान में लाना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्री प्रूफ लगाने होंगे और उस प्रश्न का सही हल भी दिखाना होगा। यह सीटीईटी यूनिट को 22 अगस्त तक ईमेल

Wednesday 14 August 2013

Happy Independence Day



देशभक्ति के तराने गाएं।
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाएं॥

दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर।
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर॥

बुलंद हौसलों से करके मुकाबला,
दुश्मनों को खाक में मिलाएं।

आओ स्वतंत्रता दिवस मनाएं॥

चाहे भिन्न धर्म हो या भिन्न भाषा-भाषी।
भाई-भाई की तरह रहें सभी देशवासी॥

द्वेष भाव दूर हो, सर्वत्र हो भाईचारा,
राष्ट्रधर्म के घर-घर दीप जलाएं।

आओ स्वतंत्रता दिवस मनाएं॥

Tuesday 13 August 2013

UPTET 2013 Result Declared


 UPTET 2013 Primary Upper Primary Level Result Declared | Download Uttar Pradesh TET Exam Results 2013

लखनऊ : बीती 27 व 28 जून को संपन्न हुई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सामान्य के मुकाबले भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत कहीं ज्यादा है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी में कुल 94,358 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 19.99 प्रतिशत यानी 18,862 सफल हुए हैं। प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल हुए कुल 15,994 अभ्यर्थियों में से 56.39 प्रतिशत यानी 9020 सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 5,18,581 अभ्यर्थियों में से महज 6.26 प्रतिशत यानी 32,443 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Monday 12 August 2013

UP TGT PGT UPSESSB Admit card Download

UP TGT PGT / UPSESSB / UPMSSCB Recruitment Exam 2013

T.G.T. Final Examination Date Advertisement No. 2/2011 25 August & 01 September 2013, P.G.T. Final Examination Date Advertisement No. 3/2011 08 September 2013.



DOWNLOAD Your TGT And PGT ADMIT CARD-- http://upsessb.org/main/admit_card

Saturday 10 August 2013

UP Police Recruitment : 41000 सिपाहियों की भर्ती बना एक बड़ी परीक्षा!

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के लिए तकरीबन 41 हजार सिपाहियों की भर्ती एक बड़ी परीक्षा बन गया है। 

दो साल पहले भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद इस साल सिपाही और उसके समकक्ष पदों की सीधी भर्ती के लिए 23 दिन के अंदर ही 23 लाख आवेदन आ चुके हैं।

हर रोज औसतन एक लाख लोगों के आवेदन आ रहे हैं। इसमें से 12.71 लाख आवेदन ऑनलाइन आए हैं। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास अभी भी 8 दिन शेष हैं।

UPTET Resut

इस तारीख तक घोषित होगा यूपी टीईटी रिजल्ट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रिजल्ट के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना होगा।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी अब 14 अगस्त तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी करा रहा है, पहले इसे शनिवार को जारी करने की तैयारी थी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिजल्ट आने के तुरंत बाद इस बार पास होने वालों को प्रमाण पत्र मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रमाण पत्र पर डिजिटल सिग्नेचर होंगे, ताकि धोखाधड़ी की संभावना न के बराबर रहे।

BETET News : महिलाओं के खाली पदों पर बहाल होंगे पुरुष शिक्षक

पटना : राज्य में नियोजन इकाइयों की लापरवाही एवं लेट-लतीफी से 1.68 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति में मजे कीदेरी हो रही है। ऊपर से एक नई मुसीबत यह कि महिला आरक्षित सीटों के लिए उम्मीदवारों की कमी सामने आ रही है। महिला आरक्षित कुल 84 हजार पद हैं। इसके विरुद्ध मात्र 37 हजार महिला अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो पायी हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि शेष 47 हजार रिक्तियों को पुरुष शिक्षकों से भरा जाएगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार है और उस पर शिक्षा मंत्री पीके शाही से मंजूरी भीमिल गई है।

राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन में 50 फीसद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर रखी है। मगरमहिलाओं उम्मीदवारों की कमी से करीब 65 फीसद पद खाली रह जा रहे हैं। प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के मुताबिक महिला आरक्षित खाली पदों को उसी आरक्षित कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

Friday 9 August 2013

No Shiksha Mmitra in UP Primary Schools

यूपी: प्राथमिक स्कूलों में अब नहीं रखे जाएंगे शिक्षामित्र

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति नहीं करने के सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट की मोहर लग गई है।

तीन जजों की पूर्णपीठ ने इस विधिक प्रश्न का समाधान करते हुए कहा है कि दो जून 2010 का शासनादेश आने के बाद चयनित शिक्षामित्रों को नियुक्ति पाने का अधिकार नहीं रहा।

पूर्णपीठ ने यह भी तय किया कि चयन हो जाने का मतलब नियुक्ति पाने का हकदार होना नहीं है। दो जून के शासनादेश द्वारा प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की तैनाती की योजना वापस ले ली है।

2699 VDO Recruitment in UP : Online application for VDO Post

यूपी: वीडीओ के 2699 पदों पर भर्ती, कीजिए ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

 आवेदकों को एक ही जिले में आवेदन की छूट होगी। यह जानकारी ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने दी। उन्होंने बताया कि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद तीन माह तक आवेदन का मौका दिया जाएगा। विज्ञापन निकलने के दो माह बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू होगी।

 चयन व नियुक्ति प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी रखने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Thursday 8 August 2013

Shiksha Mitra News : शिक्षामित्रों के चयन पर लगी रोक सहीः हाईकोर्ट

इलाहाबाद।। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों के चयन पर लगाई रोक को जायज ठहराया है। हाई कोर्ट के तीन जजों की पूर्ण पीठ अपने फैसले में कहा है कि चयनित होने के कारण किसी अभ्यर्थी को नियुक्ति पाने का अधिकार नहीं मिल जाता। इसके साथ हाई कोर्ट ने शिक्षामित्रों की नियुक्ति पर प्रदेश सरकार द्वारा 2 जून 2010 को लगायी गई रोक को नीतिगत निर्णय माना है तथा कहा है कि वर्ष 2009-10 में चयनित 355 शिक्षामित्रों को नियुक्ति पाने का वैधानिक अधिकार नहीं है।

हाई कोर्ट ने कहा है कि चयन के बाद भी सरकार उचित कारण होने पर चयनित शिक्षामित्रों को नियुक्ति देने से इंकार कर सकती है।

Wednesday 7 August 2013

UP TGT PGT : 4 agugust जारी होंगे टीजीटी-पीजीटी प्रवेश पत्र

 टीजीटी-पीजीटी 2011 परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी करेंगे शिकरत
-अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउन लोड भी कर सकेंगे

आगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाली टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक)-पीजीटी (प्रवक्ता) 2011 परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है। परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। चयन बोर्ड इनके प्रवेश पत्र सोमवार से निर्गत करेगा।

बहुप्रतीक्षित टीजीटी-पीजीटी 2011 परीक्षा के अंतर्गत टीजीटी के 14 विषयों की परीक्षाएं 25 अगस्त (हिंदी,अंग्रेजी विज्ञान,जीव विज्ञान,गृह विज्ञान, कामर्स व फिजिकल एजुकेशन) और एक सिंतबर (उर्दू,सामाजिक विज्ञान, संगीत,कृषि,संस्कृत,कला व गणित) को जबकि पीजीटी के 21 विषयों की परीक्षाएं आठ सिंतबर को होंगी।

TNTET : Tamil Nadu TET Examination 2013 admit cards to be available from August 5

Tamil Nadu: Tamil Nadu Teacher Eligibility Test (TET) 2013 examinations Admit Cards/Hall Tickets can be downloaded from the official website from August 5.

Tamil Nadu and Teachers Recruitment Board (TRB) will jointly conduct the exam.
The exam will be conducted on 17th & 18th of August 2013.
Time allotted for the exam will be 3 hrs starting from 10am to 1pm.

B.Ed. qualified candidates, who are willing to work in a government or a private school, must qualify TET exams.

TET was introduced by the Government of India in order to improve the standards of teaching here.

To qualify a TET exam candidate has to score more than 60 percent marks

LT Grade Teacher Uttar Pradesh Recruitment 2013

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जगी उम्मीद
शिक्षा महकमे ने शासन को भेजा प्रस्ताव
इलाहाबाद। सूबे के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में लंबे अर्से से खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शिक्षा विभाग शुरू करने जा रहा है। इस आशय का प्रस्ताव शिक्षा विभाग की ओर से शासन को भेजा जा चुका है। राज्य के राजकीय माध्यमिक विालयों में इस समय प्रशिक्षित स्नातक वेतनमान के 3000 से भी अधिक पद खाली चल रहे हैं। इनकी नियुक्ति मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक के द्वारा की जाती है। इसके अलावा प्रवक्ता तथा प्रधानाचार्य के पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति की जाती है। इस समय प्रधानाचार्य के लगभग 2000 पद खाली हैं। चूंकि लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी है इसलिए इनके खाली पदों पर नियुक्तियां जल्द होना मुश्किल है। प्रशिक्षित स्नातक के खाली पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं से भर्ती की जायेगी।

Saturday 3 August 2013

Must Certificate for Village Development Officer

यूपी: वीडीओ में सीधी भर्ती के लिए जरूरी है यह प्रमाणपत्र 

उत्तर प्रदेश में ( gram vikas adhikari )ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन के साथ ही ट्रिपल सी प्रमाण पत्र लगाना होगा।

ऐसे में ट्रिपल सी प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला ले चुके तमाम बेरोजगारों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के 200 पदों के लिए 20 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी के पास ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए। यह प्रमाण पत्र डोएक से मिलता है।

Dates of Written Exam for UP Police



यूपी: पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित

उत्तर प्रदेश में पुलिस/ पीएसी/ फायरमैन की सीधी भर्ती के लिए संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा 27 अक्तूबर और 10 नवंबर को होगी।

सूबे के सभी 25 लाख आवेदकों की परीक्षा जिला स्तर पर स्कूल कालेजों के परिसरों में होगी। इसके लिए भवन चयनित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस/ पीएसी/ फायरमैन की सीधी भर्ती के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया तो कई दिनों से चल रही है।

Friday 2 August 2013

Army Recruitment Rally 2013 UP

जानिए, यूपी में कहां-कहां किस तारीख को होगी सेना की भर्ती

उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को भारतीय सेना बुला रही है। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में 28 अगस्त 2013 से भर्ती शुरू हो रही है, जो छह सितंबर तक चलेगी।

28 अगस्त को गौतमबुद्धनगर जिले की भर्ती है। इसमें जीडी, टेक्निकल, क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी।

29 अगस्त को मुजफ्फरनगर के युवाओं की इन्हीं पदों पर भर्ती होगी। सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर तहसील के युवा 30 अगस्त को दमखम दिखाएंगे। 31 को शामली की भर्ती है।

RTET 2011 : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम अगले सप्ताह

जयपुर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में संशोधित परिणाम अगले पखवाड़े जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आरटेट -2011 का रिवाइज्ड रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के दौरान ली परीक्षा में कई प्रश्नों को लेकर आपत्तियां सामने आई थी। इसे देखते हुए विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की सिफारिश के आधार पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। ये बोनस अंक अलग-अलग जिलों में जारी प्रश्न पत्रों के अनुसार भिन्न हो सकती है। बोनस अंकों का अभी निर्धारण करना बाकी है, यह विशेषज्ञों की राय के अनुसार दिए जाएंगे। बोनस अंक जोडऩे के बाद रिजल्ट फिर से तैयार करके जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंचायती राज विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 29500 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली थी