Saturday 29 June 2013

KGSG Bank Recruitment 2013 for Office Assistant Vacancy

Kashi Gomti Samyukt Gramin (KGSG) Bank
(Sponsored by Union Bank of India)
C-19/40, Fatman Road, Sigra, Varanasi - 221002 (UP)


Online applications are invited from Indian citizens for the recruitment of Officer Scale-III, Officer Scale -II, Office Scale-I for those candidates who have appeared in CWE for RRBs in conducted by IBPS in September 2012 and have valid score card :

Post Name: Officer Scale-III
No. of Vacancy: 04 posts

Post Name: Officer Scale-II (General Banking Officer)
No. of Vacancy:  13 posts

Inter pass also become govt jobs for officer post in up

यूपीः अब इंटर पास भी बन सकेंगे सरकारी अफसर

उत्तरप्रदेश में अब इंटर पास अभ्यर्थी भी सहायक राजस्व निरीक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मंत्रिपरिषद ने जिला पंचायत कार्य अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया और राजस्व सेवा संवर्ग के ढांचे के पुनर्गठन को स्वीकृति दे दी। वेतन समिति-2008 के तेरहवें प्रतिवेदन (भाग-2) में स्थानीय निकाय के अंतर्गत जिला पंचायतों के विभिन्न पदों/संवर्गों के संबंध में पदवार विस्तृत सिफारिशें उपलब्ध कराई गई थीं। समिति ने जिला पंचायतों के कार्य अधिकारी की भर्ती की प्रक्रिया तथा राजस्व सेवा संवर्ग के ढांचे का पुनर्गठन किए जाने की सिफारिश की थी। वेतन समिति की इन सिफारिशों को कुछ संशोधनों के साथ स्वीकार कर लिया गया है।

UPTET : Test of uptet 2013 : मैथ, साइंस ने बिगाड़ा 'गणित'

शुक्रवार को संपन्‍न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में कठिन सवालों ने भावी शिक्षकों को उलझा दिया।

विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों के जहां सवालों के जवाब देने में पसीने छूट गए, वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी भी जूझते नजर आए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 647873 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि प्रदेश में 870 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 96 फीसदी परीक्षार्थियों ने ही हिस्‍सा लिया।

बीएड, बीपीएड, डीपीएड और बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए हुई इस परीक्षा में प्रतिभागियों को विज्ञान, गणित और हिंदी के सवालों ने परेशान कर दिया। विज्ञान और गणित के सवाल इंटरमीडिएट स्तर के थे।

इसके कारण मानविकी और बॉयो ग्रुप के छात्रों को कठिनाई हुई।

Thursday 27 June 2013

CSIR Recruitment 2013 for Technician Vacancy

Council of Scientific & Industrial Research - CSIR
Anusandhan Bhawan, 2 Rafi Marg, New Delhi-110001, India


CSIR  is looking for bright, young and dynamic Indian nationals for technical posts for its various Units/ Divisions at its H'qrs. in New Delhi: -

Post Name: Senior Technical Officer (2) Gr.III (5)
No. of Vacancy: 04 posts
Pay Scale : Rs. 15600-39100 grade pay Rs. 6600/-
Age Limit: 40 years

Tuesday 25 June 2013

Indian Coast Guard Recruitment 2013 for Navik 01 of 2014

Indian Coast Guard
(Ministry of Defence)
Coast Guard Headquarters, National Stadium Complex, New Delhi - 110001 


Navik (General Duty - GD) Batch 01/2014 entry

Applications are invited from male Indian Nationals possessing educational qualifications and age as prescribed below, for recruitment to the post of Naviks (General Duty) in the Indian Coast Guard  :

Post Name: Navik (General Duty) 
Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 with Rs.2000 Grade Pay
Qualification: 10+2 with Maths and Physics from an education board recognised by central/ state government
Age Limit: Born between 01 August 1991 and 31 July 1995.

UPTET : Need to bring two set of Admit card

 दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र


प्रवेशपत्र की जमा करनी होगी छायाप्रति
प्रतापगढ़। टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की छायाप्रति कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। छायाप्रति जमा करने पर ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक अभ्यर्थियों को देंगे
**********
पीएसी की निगहबानी में रहेंगे टीईटी केंद्र

Monday 24 June 2013

Indian Navy University Entry Scheme June-2014 Entry

THE INDIAN NAVY 

Invites final year Engineering students to join the Indian Navy as Short Service Commissioned (SSC) Officers in Technical / Executive Branches under University Entry Scheme (UES) for Final and Pre-final year Students Course Commencing - June-2014 respectively

Applications are invited from unmarried Indian Citizens for grant of Short Service Commission (SSC) Officer in Technical / Executive Branches of Indian Navy under University Entry Scheme (UES) for course commencing June-2014
Eligibility Conditions:

Age Limit: Between 19 to 24 years (candidates to be born between 02 July 1990 to 01 July 1995; both dates inclusive)

Saturday 15 June 2013

UPTET : TGT and PGT परीक्षा की तारीख घोषित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार विज्ञापन के दो वर्ष बाद 2011 में घोषित टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा दो चरणों 25 अगस्त और एक सितंबर तथा पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को कराने की घोषणा की है। पहले यह परीक्षा 14, 21 और 28 जुलाई को कराने की घोषणा की गई थी। नई तिथि की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों में शिक्षक भर्ती के चयन की संभावना जगी है। इस परीक्षा में टीजीटी और पीजीटी मिलाकर पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा तिथि की घोषणा लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड सहित सभी आयोगों की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों पर विचार के बाद किया गया है। विस्तृत जानकारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

6000 Lekhpal Recruitment 2013 in Uttar Pradesh Govt

यूपी में रोजगार, 6000 लेखपालों की होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर तैयार हो गया है। भर्ती प्रक्रिया जुलाई से शुरू कर नवंबर तक पूरी करने की तैयारी है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर भर्ती के लिए विज्ञापन जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश में लेखपालों के करीब 6000 पद रिक्त हैं। शासन ने राजस्व परिषद के निर्देशन में जिला स्तर पर रिक्त पदों के आधार पर लेखपालों की भर्ती की योजना बनाई है। लेखपालों का पद जिलास्तर का होने की वजह से भर्ती संबंधी सारी कार्यवाही जिलाधिकारियों के माध्यम से होगी। हालांकि विज्ञापन प्रकाशन से लेकर आवेदन लिए जाने, परीक्षा की तिथि, इंटरव्यू, रिजल्ट घोषित करने की कार्यवाही और नियुक्ति पत्र जारी करने का काम पूरे प्रदेश में एक साथ होगा।