Thursday 4 April 2013

Sarkari Naukri In UP | सरकारी महकमों में बंपर भर्ती करने की तैयारी

Sarkari Naukri In UP
अखिलेश सरकार का 2013-14 का रोडमैप तैयार : नई नीतियां बनेंगी |

 LEKHPAL RECRUITMENT UP लेखपाल के 5400 पदों पर तत्काल शुरू की जाए भर्ती : मुख्य सचिव

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए विकास कार्यों की प्राथमिकता का एजेंडा तय कर दिया है। समय से पहले लोकसभा चुनाव की आहट के बीच सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों पर भर्तियों को इस साल अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। शिक्षक, कांस्टेबल, उपनिरीक्षक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों की तैयारी है। यही नहीं सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में करीब दो दर्जन नई नीतियां लाने या पुरानी नीतियों में बदलाव का फैसला किया है।

नई नीतियों के जरिये ज्यादा से ज्यादा रोजगार के रास्ते तैयार करने पर अधिक जोर है। अनुदेशक नियमावली में संशोधन करते हुए अनुदेशकों के रिक्त पदों को भरने का फैसला भी एजेंडे में शामिल है। प्रदेश में बैंकों की 3,000 नई शाखाएं खोलना भी प्राथमिकताओं में है। इनमें से 300 नई बैंक शाखाओं का उद्घाटन हाल में केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम कर चुके हैं।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने वर्ष 2013-14 में विभिन्न विभागों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के करीब पौने दो सौ बिंदुओं का एजेंडा जारी किया है। इसमें सूबे के विकास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने को पहले बिंदु के रूप में शामिल किया गया है। वित्त विभाग को 72,861 करोड़ रुपये कर संग्रह का लक्ष्य मिला है। केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में अधिकाधिक केंद्रीय सहायता हासिल करना एजेंडा का दूसरा मुख्य बिंदु है।
इसमें मनरेगा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जेएनएनयूआरएम, नेशनल ई-गवर्नेंस योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, एसएसए, आरटीई, एनएचआरएम सहित केंद्रीय सहयोग से चलने वाली 26 योजनाएं शामिल हैं। एजेंडे में पिछले साल घोषित कई नई नीतियों के क्रियान्वयन पर जोर देने के साथ ही इस साल कई और नीतियां लाने और कई अधिनियमों में संशोधन की योजना की मंशा भी जाहिर की गई है। यह एजेंडा सभी विभागाध्यक्षों को भेज दिया गया है।

News Source : Amar Ujala (05/04/2013)

7 comments:

  1. Dear Tet Frndz !
    72825 Prt ke liye Abhi tak kewal 14 Zilo ne hi DATA diya hai .... ye log kaam bahot dhimi gati se kar rahe hain ...phir bhi July ke first week me Achchhi khabar milne ki sambhaavna se inkaar nahi kiya ja sakta .... shad8762@gmail.com (FACEBOOK) .... cntct-09307476428 Plz Don't call .. If u wanna say something u can send SMS ... Thanx

    ReplyDelete
  2. UP recruitment of 4000 police result come or not?? i m waiting...sir i need a job, i m belongs to a poor family.

    ReplyDelete
  3. Dear candidate can you find latest government jobs 2016?. we have provide like ssc jobs, railways jobs, indian army recruitment, indian navy recruitment, delhi police recruitment, up police recruitment, states and central government jobs in india.

    ReplyDelete
  4. I have done only 10th and I could not study further because of my family problem, can you please provide any job details related to my qualification in UPPCL Recruitment

    ReplyDelete