Monday 6 May 2013

BETET : 10 मई से प्रारंभिक शिक्षकों के द्वितीय चरण का नियोजन

पटना : राज्य में करीब 1.42 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के प्रथम चरण की नियोजन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक नवनियोजित शिक्षकों की जिलावार जानकारी सभी नियोजन इकाइयों से मांगी गई है। लखीसराय से बड़ी रोचक सूचना मिली है। इस जिले के नौ पंचायतों में शिक्षक नियोजन के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। इस मामले की जांच की जा रही है। पहले चरण में जिन नियोजन इकाइयों में पद रिक्त रह जाएंगे, उसे भरने के लिए आगामी 10 मई से नगर क्षेत्र में द्वितीय चरण की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव एंव प्रवक्ता आरएस सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधी पूरी जानकारी सभी 38 जिलों से मांगी गई है। इससे एक सप्ताह के अंदर यह पता चल जाएगा कि सूबे में कितने शिक्षकों का नियोजन हुआ है और कितने पद रिक्त रह गए हैं। इसके आधार पर सबसे पहले नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत से संबंधित नियोजन इकाइयों में द्वितीय चरण के तहत खाली पदों पर अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया है


News Sabhaar / Source  : Jagran (03.05.2013)

No comments:

Post a Comment