Wednesday 31 July 2013

BTC : यूपी: इस कारण से बीएड से ज्यादा बढ़ा बीटीसी का क्रेज

परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने को लेकर बीटीसी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुए अभी चार दिन ही हुए हैं कि अब तक 62, 816 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिए हैं। इसमें से 2110 अब तक ई-चालान भी जमा कर चुके हैं।

बीटीसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व दो वर्षीय बीटीसी है।

प्रदेश में बीएड वालों को समय-समय पर विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाया जाता रहा है लेकिन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मिली अनुमति के आधार पर 31 मार्च 2014 के बाद बीएड वाले प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नहीं बन सकेंगे।

इसको देखते हुए छात्रों की नजर में बीटीसी की कीमत बढ़ी है और बीएड का क्रेज कम हुआ है। प्रदेश में बीटीसी की मौजूदा समय 33,100 सीटें हैं।

इसमें सरकारी कॉलेजों में 10,450 और निजी कॉलेजों में 22,650 हैं। बीटीसी में इस बार प्रदेश के किसी भी जिले में आवेदन की छूट है। इसलिए आवेदन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

No comments:

Post a Comment