Wednesday 21 August 2013

UP Teacher News : डायट प्रवक्ता भर्ती नियमावली को मंजूरी

लखनऊ (ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रिक्त 1180 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा संशोधित नियमावली-2013 को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
 इसमें डायट के विभिन्न पदों को समाप्त करते हुए प्रवक्ता पदनाम कर दिया गया है। वहीं ग्रेड-पे 4200 से 4800 रुपये कर दिया गया है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए योग्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमों के मुताबिक होगी। इसके आधार पर ही लोकसेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा।
डायटों में प्रवक्ता रखने के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी। इसमें प्रवक्ता भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक, बीएड कर दिए जाने की वजह से इसे अमल में नहीं लाया जा सका।
शैक्षिक योग्यता को एनसीटीई के मुताबिक करने, ग्रेड पे 4800 कराने, मनोविज्ञानशाला इलाहाबाद में सहायक मनौवैज्ञानिक के स्वीकृत सात पदों को प्रवक्ता के समान दर्जा देने के लिए नियमावली संशोधित की गई है।
प्रवक्ता पद के लिए एनसीटीई की 31 अगस्त 2009 को जारी अधिसूचना के आधार पर शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस योग्यता स्तर के अधिकारियों को स्थानांतरण के बाद डायटों में तैनाती दी जाएगी और नई भर्तियां भी इसी के आधार पर की जाएंगी

 जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती 40 वर्ष तक
बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अब लिपिक वर्ग और समूह घ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती 40 वर्ष की आयु तक की जा सकेगी। अभी कर्मियों की भर्ती के लिए आयु सीमा 30 वर्ष ही है, जबकि कार्मिक विभाग ने अन्य विभागों में भर्ती की आयु सीमा 40 वर्ष कर रखी है

No comments:

Post a Comment