Monday 2 December 2013

TET: अबूझ पहेली बन गई शिक्षक भर्ती

सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले दिनों फैसला दिया कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती टीईटी की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही होगा। इस फैसले से लाखों युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, तो कुछ को निराशा भी हाथ लगी। यही वजह है कि इसे लेकर टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों में दो फाड़ हो गया है। एक गुट टीईटी मेरिट पर भर्ती चाहता है तो दूसरा शैक्षिक मेरिट पर। शैक्षिक मेरिट से भर्ती की मांग को लेकर एक गुट की बैठक रविवार को लक्ष्मण मेला मैदान में हुई।
तय किया गया कि इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया जाएगा। ऐसे में तय हो गया है कि एक बार फिर टीईटी के आधार पर शिक्षकों की भर्ती पर ग्रहण लग सकता है। जानकारों की मानें सुप्रीम कोर्ट में मामला दो-तीन में भी निपट सकता है और एक-डेढ़ साल भी लग सकता है। हालांकि, इसके पीछे सरकार की मंशा का भी अहम किरदार होगा।

1 comment:

  1. The young child gets significant help for revising the entire chapter from these online test series .http://www.kidsfront.com/academics/class/11th-class.html

    ReplyDelete