Monday 29 July 2013

Work in MNREGA by Phone and Online

यूपी: अब फोन, एसएमएस और ऑनलाइन मांग सकते हैं रोजगार

उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना के जॉबकार्ड धारकों को अब काम के लिए गांव के प्रधान अथवा पंचायत सेक्रेटरी का चक्कर नहीं लगाना होगा। जॉबकार्ड धारकों को घर बैठे काम की मांग दर्ज कराने के लिए आनलाइन सेवा के साथ फोन व एसएमएस सेवा भी शुरू करवा दी गई है।

प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविंद कुमार सिंह गोप ने यहां बताया कि जॉबकार्ड धारक काम के लिए टोल फ्री नंबर (1800-180-5999) पर अपनी मांग दर्ज करा सकते हैं।

यदि वे एसएमएस के जरिए काम मांगना चाहते हैं तो इसके लिए 9235000055 पर� एसएमएस कर कभी भी काम मांग सकेंगे। इसके अलावा वेबसाइट पर भी काम मांगने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गोप ने बताया कि यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी।

ग्राम्य विकास मंत्री ने बताया कि काम मांगने वाले व्यक्ति को काम करने की तिथि व स्थल की सूचना एसएमएस से पता चल जाएगी। इस सुविधा से जॉब-कार्ड धारकों को कार्य मांगने में सुविधा होगी। उन्हें बिना किसी परेशानी के काम मिल सकेगा। �

काम की जानकारी
इस तरह करें एसएमएस : एसएमएस के जरिए काम की मांग के लिए अपने मोबाइल से टाइप करें <जॉब कार्ड नंबर> खाली स्थान< जितने दिन का काम चाहते हैं उसकी संख्या> 9235000055 पर भेज दें।

वेबसाइट सुविधा : http://www.mgnregaupsamvedan.in/ को लागऑन कर काम की मांग दर्ज करा सकते हैं।

टोल फ्री नंबर : 1800-180-5999

No comments:

Post a Comment